नैनीताल में तल्ला गेठिया में बाध चलह कदमी करता हुआ दिखाई दिया।
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। गेठिया में देर रात मार्ग में बाध कैमरे में कैद हुआ कल ही नरभक्षी बाध भीमताल के चाफी क्षेत्र में मे 20 वर्षीय युवती को अपना निवाला बनाया
अब तक का नरभक्षी जानवर तीन लोगो को अपना निवाला बना चुका है।
कल रात भी बाध ने गाय भैंसों को अपना निवाला बनाया है बाध के दहशत में लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
यह बाध का वीडिओ तल्ला गेठिया की गोल बिल्डिंग आबादी के बीच का है दहशत में लोग जी रहे हैं चोपड़ा मे बकरी, डोलमार मे बकरी, लमजाला में भैंस पर भी हमला कर निवाला बना रहे हैं।
शासन प्रसाशन नरभक्षी जानवरों पर कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है। आखिर कब तक नरभक्षी जानवरों का आतंक बना रहेगा और और कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी उत्तराखंड में तेंदुए के हमले में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।