ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अधिवक्ता पवन बिष्ट का हृदय गति रुकने से निधन, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

लखनऊ। कम उम्र में वकालत करने वाले 32 वर्षीय पवन बिष्ट अपने निवास स्थान में सवेरे हृदय गति रुकने से मौत हो गई।आपको बता दे की पवन बिष्ट ने वकालत की पढ़ाई लखनऊ से की थी और उसके बाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता बने।

पवन बिष्ट के पिता मदन सिंह बिष्ट जो की रानीखेत आर्मी में जॉब करते थे 1980 में रिटायरमेन होने के बाद लखनऊ अपने परिवार के साथ बस गए।

पवन बिष्ट अवविवाहित थे।पवन का एक बड़ा भाई  नीरज बिष्ट जो निजी कम्पनी में जाब करते हैँ। पवन अपने माता पिता भाई भाभी को रोता विखलता छोड़ गये।

यह भी पढ़ें :  म​हिलाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 6559 रिक्त पदों पर होंगी भर्तियां
error: Content is protected !!