ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने किया त्रिवेणी संगम गलनी खनश्यू मै उत्तरायणी कौतक का शुभारम्भ

नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉ

क के अंतर्गत त्रिवेणी संगम गलनी (खनस्यू) में आयोजित “उत्तरायणी कौतिक महोत्सव” का आज से सुरु हो गया है।

महोत्सव सुरु होने से पहले पूजा अर्चना कर ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा सहित क्षेत्र की महिलाओ ने पहाडी रीती रीवाज के साथ रगोली पीछोड़ा पहन कर शिव मंदिर से गलनी( खनश्यू) बाजार क्षेत्र मै कलस यात्रा निकाली।

ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर उत्तरायणी कौतिक महोत्सव शुभारंभ किया। कलाकारो द्वारा शानदार कुमाउनी व गढ़वाली गानों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमे क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपने अपने गानों की शानदार प्रस्तुति दी।

क्षेत्र की जनता गानों मै खूब नाचे! ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने कहा इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे पहाड़ की संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए अति आवश्यक हैं जिससे हमारी पहाड़ की आने वाली नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति,रीति रिवाजों और लोक पर्वो की जानकारियां प्राप्त हो और वें इन्हें अपने जीवन में संलिप्त करें।

ब्लॉक प्रमुख ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजक मंडली व उनकी पुरी टीम को हार्दिक बधाई दी।

इस दौरान रवि गोस्वामी, राजू बर्गली, घनश्याम सुयाल, प्रकाश थूवाल, संजय ऐरी,करन किशोर , रोहित थूवाल,पंकज सुयाल, राम सिंह मछखोलिया,दीपक मेहता,भुवन बहुगुणा अनिल थूवाल, मोहन पलडीया, लक्ष्मण चिलवाल, डुंगर ढोलगाई, प्रदीप मटियाली, डी.एन.सनवाल, राजीव कुमार, रविन्द्र गोस्वामी, जानकी बर्गली श्याम मेहता, पूनम प्रिया, गजेंद्र बर्गली सहित आदि।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 22 दिसंबर 2024
error: Content is protected !!