ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस ने तमंचे पे डिस्को का इरादा किया फेल

मंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार और भेज दिया जेल

 नैनीताल। एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस का अपराध और अपराधियों पर लगातार प्रहार जारी है।

   उप निरीक्षक सुशील जोशी के नेतृत्व में धनपुरी चौराहे के पास चल रही वाहन चैकिंग के दौरान, संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक की तलाशी ली गई।

     तलाशी के दौरान विशाल बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी करायल गौलासाल टीपीनगर हल्द्वानी उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 bor मय 01 जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।

      उक्त बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 नं0 27/2024 धारा 25 शस्त्र अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

अभियुक्त का नाम

विशाल बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी करायल गौलासाल टीपीनगर हल्द्वानी 

अभियुक्त से एक अदद तमंचा 315 bor मय 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार टीम में

1.उप निरीक्षक सुशील जोशी

(प्रभारी चौकी टीपीनगर)

2.अपर उप0 नि0 राजेंद्र मेहरा

3.का0 अनिल टम्टा

4.का0 नवीन राणा

यह भी पढ़ें :  हरक सिंह रावत की करीबी BEO दमयंती रावत सस्पेंड, करोड़ों के घपले की होगी जांच

You missed

error: Content is protected !!