श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने बाद शाम के समय तल्लीताल में भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया
राम सेवा दल के भक्तों ने रंगोली बना कर 1300 दिए जलाए
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद नैनीताल में शाम के समय तल्लीताल में श्री राम भक्तों ने भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया । पूरा नगर पटाखों से गुज उठा राम भक्त में जय जय श्री राम के नारे लगा कर नैनीताल नगर झूम उठा
आज भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। ‘जय श्री राम सेवा दल’ ने भव्य पैदल रैली निकाली और भंडारे व डी.जे.का आयोजन किया।
नयना देवी मंदिर, सूखाताल, अयारपाटा, स्नो व्यू, राम सेवक सभा, तल्लीताल बाजार, जिला बार एसोसिएशन, पाषाण देवी मंदिर, चीना बाबा मंदिर आदि में भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ।
हनुमानगढ़ में शान्तिपूर्व माहौल में ‘दीप दिए’ जलाकर भगवानों को याद किया गया। माँ नयना देवी मंदिर के बाहर चाट पार्क में ‘हनुमान भक्तों’ ने गणेश पूजा के बाद रंगोली में 1300 सौ दिए जलाकर एक अद्भुत दृश्य दिखा दिया जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा।
यहां, फ़ोटो लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। भक्तों ने नैनीझील में दीपदान भी किया।