ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। नीरज तिवारी प्रवक्ता कांग्रेस ने कहा ललित पालीवाल का भाखड़ा नदी में बहना शासन प्रशासन ज़िम्मेदार।
नीरज तिवारी प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस ने कहा भाखड़ा नदी में आज ललित पालीवाल 38 वर्ष बहने को लेकर स्थानीय विधायक सांसद व सरकार ज़िम्मेदार है।

उनके द्वारा कई बार भाखड़ा नदी पर पुल बनाए जाने को लेकर विधायक सांसद अधिकारियों से कहा गया।

 आज तक भाखड़ा नदी पर पुल नहीं बन पाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

जान हथेली पर रखकर भाखड़ा पार करने को मजबूर दर्जनों गांव के ग्रामीण।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में 38 वे बॉयज एंड गर्ल्स के बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ फाइनल मुकाबला

भाखड़ा नदी पर बाड आने पर कई गांवों का आवागमन ठप हो जाता है।

तिवारी ने कहा कई लोग भाखड़ा नदी में बह गए चुके है।शासन प्रशासन इन मौतों का ज़िम्मेदार है।

यह भी पढ़ें :  HMPV In India: उत्तराखंड में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, जानें क्या है सरकार की तैयारी?

error: Content is protected !!