ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पीपीजे सरस्वती विहार विद्यालय का वार्षिकोत्सव होगा 4 नवम्बर को

110 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का भी होगा लोकपिण

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे मुख्य अतिथि

पूर्व सीएम कोश्यारी, केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट समेत कई हस्तियां भी रहेंगी मौजूद

नैनीताल। नगर के दुर्गापुर स्थित प्रतिष्ठित पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती बिहार का 36वाँ वार्षिकोत्सव समारोह आगामी नवम्बर (शनिवार) को आयोजित होगा।

इस बीच कालेज प्रबंधन की ओर से वार्षिकोत्सव समारोह को सफल बनाने के लिए प्राथमिकता से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सूर्य प्रकाश के मुताबिक पर वार्षिकोत्सव समारोह सुबह 11 बजे से तिरंगा शुरु होगा। बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह होना धामी होंगे।

जबकि कि समारोह की साथ अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के एकांकी अध्यक्ष तथा रुहेलखण्ड विवि बरेली के ताण्डव कुलपति प्रो० के० पी० सिंह करेंगे सर्वधर्म जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व पूर्व  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड भगत सिंह  कोश्यारी के साथ ही केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट विधायक सरिता आर्या होंगी।

इसके साथ ही अति सेवा विशिष्ट अतिथियों के रूप में क्षेत्रीय में तेज संगठन मंत्री विद्या भारती पश्चिमी उत्तर खिलाफ प्रदेश डोमेश्वर साहू, प्रांत संगठन मंत्री मोर्चा विद्या भारती उत्तराखण्ड प्रांत भुवन, पुलिस विद्यालय प्रबन्धक अरुण अग्रवाल संरक्षक कामेश्वर प्रसाद काला व दिया।

कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल होंगे। अब बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में गया है आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर वाहन निर्मित 110 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज कई के साथ ही नवीन प्रशासनिक एक भवन (नैनोकृपा) का लोकार्पण भी है।

सुनिश्चित किया गया है। इसके ने ही गणेश वंदना, स्वागत गीत, बाइकें नाटक, गीतमाला शिव से नृत्य नाटिकायरामभक्त हनुमान एक्ट सम्भाव नाटक साथ-साथ में स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धर्मवीर को विशेष रूप से सम्मानित किया ।

दूसरी ओर विद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. माधव प्रसाद त्रिपाठी जाएगी बताया कि वार्षिकोत्सव की तैयारियां इन दिनों प्राथमिकता से चल रही हैं। जाएगी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : ऑल सेंट्स कॉलेज मे चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे राज्यों से आये छात्रों ने आस पास के क्षेत्रों का किया भ्रमण

You missed

error: Content is protected !!