ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करते 03 सट्टेबाजों को सट्टा पर्ची व नगदी के साथ किया गिरफ्तार

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में जुआ / सट्टा के कारोबार की रोकथाम के दृष्टिगत थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने 3 व्यक्तियो को सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया ।

1- मो0 शमीम पुत्र मो0 उमर निवासी ला0 न0 18 वार्ड न0 25 थाना बनभूलपुरा उम्र 45 वर्ष ,

2- मो0 सफी पुत्र असगर अली निवासी ला0 न0 18 आलम के घर के पास वार्ड न0 25 थाना बनभूलपार उम्र 40 वर्ष व

3- मो0 खालिद उर्फ राजू पुत्र मो0 ताहिर निवासी ला0 न0 18 वार्ड न0 25 थाना बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष को ला0 न0 18 अबरार के मकान के सामने थाना बनभूलपुरा से सट्टा की खाई बाडी करते हुऐ मय सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 6330/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्व थाना हाजा मे FIR NO- 54/25 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : होली को लेकर पुलिस ने की अपील 
error: Content is protected !!