ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

जीपीजीसी रानीखेत के अंग्रेजी विभाग में बाल दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता और प्रस्तुति का आयोजन

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी), रानीखेत के अंग्रेजी विभाग द्वारा बाल दिवस के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता और प्रस्तुति का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करना था।

विभाग प्रभारी डॉ. निधि पांडे के निर्देशन में इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, छात्र छात्राओं का प्रोत्साहन करते हुए उन्होंने आगे बढ़ते रहने के लिए मार्गदर्शन भी किया।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन इतिहास विभाग के डॉ. महिराज मेहरा और हिंदी विभाग की डॉ. निर्मला जोशी ने किया जिन्होंने छात्रों की प्रस्तुतियों और रचनात्मकता की सराहना की।

अंग्रेजी विभाग की डॉ. बरखा रौतेला ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों की व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडे ने अंग्रेजी विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले ऐसे आयोजन सराहनीय हैं और छात्रों के समग्र विकास में सहायक होते हैं।

इस अवसर पर विभाग के 2023 और 2024 के टॉपर्स कविता अधिकारी और भारत जोशी को उनकी शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही शीर्ष तीन स्थानों के लिए पुरस्कार क्रमशः रेनू रावत, रीना जोशी और कमला देव को प्रदान किए गए।

प्राचार्य पांडे ने डॉ. निधि और डॉ. बरखा को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी जो एक सकारात्मक संदेश के साथ संपन्न हुआ, और छात्रों को सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: मुख्यमंत्री धामी 30 नवम्बर (शनिवार) को रहेंगे जनपद भ्रमण पर, इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम...
error: Content is protected !!