महिला सुरक्षा हेतु “ऑपरेशन रोमियो” के तहत कड़ा संदेश, अराजकता बर्दाश्त नहीं
एसएसपी प्रहलाद मीणा का महिला सुरक्षा के हेतु सख्त कदम के साथ कड़ा संदेश चलाये गए अभियान “ऑपरेशन रोमियो” के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
35 पेटी अवैध शराब की बरामदगी, गिरफ्तारी, वाहन सीज,26 मनचलों पर हुई कार्यवाही
नैनीताल। महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाये गए अभियान “ऑपरेशन रोमियो” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद एवं पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा व्यापक छापेमारी और चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत मनचलों, नशाखोरी करने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर माहौल खराब करने वालों पर हल्द्वानी पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है।
2 मामलों में 35 पेटी अवैध शराब की बरामदगी:
1- एफआईआर नं0 407/2024 बनाम अज्ञात कुल्यालपुरा रोड पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक खड़ी वाहन एक वैगनआर कार UK04D-7686 को चैक किये जाने पर 33 पेटियों में 1533 पैकेट माल्टा देशी शराब दबंग मसालेदार बरामद की गई। पुलिस द्वारा अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
2- एफआईआर नं0 406/2024 चौकी राजपुरा, पुलिस टीम द्वारा सुमित पाल पुत्र नेकपाल निवासी वार्ड नंबर 12 राजेन्द्र नगर राजपुरा के कब्जे से 100 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ सुमित पाल को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
“ऑपरेशन रोमियो” ने की 26 मनचलों पर कार्यवाही
शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक मण्डी, टीपीनगर, गौरापड़ाव, वर्कशॉप लाइन, राजपुरा, भोटिया पड़ाव, और मुखानी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों में माहौल खराब करने वाले 26 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पीएक्ट के तहत 12,250 रुपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।
पकड़े गए व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कर काउंसिल कराते हुए भविष्य में इस तरह की गतिविधि न करने हेतु हिदायत देते हुए उनके परिजनों को सौंपा गया।
एसएसपी प्रहलाद मीणा का संदेश-:
अभियान महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने और समाज में नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य हेतु चलाया गया। हुडदंग मचाने, कानून व्यवस्था भंग करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है, अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नागरिकों से अनुरोध है वे अपने आस-पास हो रही असामाजिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।