ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दूल्हा-दुल्हन की भीषण सड़क हादसे में मौत

शनिवार की सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां शादी के बाद दुल्हन को विदाई कर अपने घर ले जा रहे दूल्हे की भी मौत हो गई।

इस सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े के साथ ही 7 लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना नेशनल हाइवे-74 के पास घटी, जहां तेज रफ्तार कार ने ऑटो में आकर टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.

पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत रेस्क्यू के लिए पहुंच गई. सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, हादसे में घायल हुए दो लोगों का इलाज जारी है।

यह हादसा देर रात 2 बजे हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर घटित हुई. मृतक दूल्हा-दुल्हन बारात के साथ घर लौट रहे थे।
घटना में सात लोगों की मौत

मृतक दूल्हे की पहचान धामपुर के तीबड़ी गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जनपद बिजनौर में हुए हादसे में जो जनहानि हुई है, उसके लिए गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें :  निकाय चुनाव को लेकर जल्द होगा सस्पेंस खत्म, जानिए कब होंगे चुनाव
error: Content is protected !!