उत्तराखंड में कला विषयों में 789 नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी सीईओ को रिक्त पदों का ब्योरा और मेरिट लिस्ट भेज दी। सभी को एक अप्रैल से नियुक्तियां देने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सभी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी और राज्य लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता शिक्षकों के मिलने में हो रही देरी को देखते अतिथि शिक्षकों की एक और भर्ती करने का निर्णय किया गया है। इसके तहत हिन्दी विषय में 193, भूगोल- 90, अर्थशास्त्रत्त्-194, नागरिकशास्त्रत्त्-217 तथा इतिहास विषय में 95 अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा।
चमोली में 101, पिथौरागढ़- 98, पौड़ी-154, अल्मोड़ा- 90, उत्तरकाशी- 22, टिहरी- 61, नैनीताल- 39, चम्पावत- 44, बागेश्वर- 55, रुद्रप्रयाग- 61, देहरादून- 19, यूएसनगर-42 और हरिद्वार में तीन अतिथि शिक्षकों के पद रिक्त हैं। डॉ.रावत ने बताया कि सभी विषयों में 789 अतिथि प्रवक्ताओं की मेरिट लिस्ट तैयार कर जिलों को भेज दी गई है।
एलटी-प्रवक्ता कैडर में 4591 अतिथि शिक्षक कार्यरत
राज्य के सरकारी स्कूलों में एलटी और प्रवक्ता कैडर में वर्तमान में 4591 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं।
इनमें एलटी कैडर में 1175 और प्रवक्ता कैडर में 3410 अतिथि शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्य कैबिनेट ने अतिथि शिक्षकों के 5034 पद स्वीकृत किए हैं। इनमें वर्तमान में 789 पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं।
वर्तमान में अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह 25 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। हालांकि कुछ समय पहले शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। लेकिन वित्त विभाग उस पर सहमत नहीं है।
