आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत SSP NAINITAL के कड़े निर्देश में नैनीताल पुलिस की असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी, छापेमारी में 9 जुआरियों की हुई गिरफ्तारी
SOG/ मुखानी पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 9 युवकों को किया गिरफ्तार
52 ताश पत्तों की गड्डी संग बरामद किए 81 हज़ार
नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं।
प्रकाश चंद्र एसपी सिटी, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* में थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता व एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 9 युवकों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वालों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को लगातार मिल रही शिकायत पर दिनांक 10.10.24 की देर रात्रि SOG व मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पंचक्की चौराहा के पास स्थित एक होटल में छापेमारी के दौरान कुछ लोग ताश पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा कर जुआ खेलते पाए जाने पर मौके से 52 ताश की गड्डी व कुल 81,040 रुपये बरामद किये गये ।
अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा एफआईआर नं0 181/24 धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मुकेश बिष्ट पुत्र अमर सिंह बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष
2- रमेश चंद जोशी पुत्र गंगा दत्त जोशी निवासी लाखनमंडी चोरगलिया उम्र 31 वर्ष
3- राहुल मठपाल पुत्र प्रकाश चंद निवासी प्रगति विहार नवाबी रोड गली नंबर 8 हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष
4- गौरव पुत्र नवीन चंद निवासी प्रगति विहार थाना हल्द्वानी उम्र 27 वर्ष
5- ललित पुत्र रमेश चंद निवासी केवीएम स्कूल के पास थाना मुखानी उम्र 25 वर्ष
6- जितेंद्र सनवाल पुत्र पूरन चंद निवासी चंद्रावती कॉलोनी खड़िया फैक्ट्री के पास मुखानी उम्र 28 वर्ष 7- निषेश सिंह चौहान पुत्र बसंत सिंह निवासी सुभाष नगर गली नंबर 1 हल्द्वानी उम्र 29 वर्ष
8- नितिन भारद्वाज पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी खुरपिया फॉर्म किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष
9- दीपक आर्य पुत्र आनंद राम निवासी रोहिणी सेक्टर पश्चिमी दिल्ली उम्र 28 वर्ष
बरामदगी-
52 ताश पत्ते व 81,040 रुपये।