ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। रातीघाट के पास आइसर केंटर में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी नैनीताल किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में फायर यूनिट ने घटना स्थल पर पहुचकर आग आइसर केंटर न uk01ca 3535 में लगी थी जो अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रहा था।

जिसे चालक जीवन वर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष चला रहा था जिसमें कबाड़ का सामान था जिसे फायर फाइटर्स द्वारा वाटर मिस्ट टेंडर से पंपिंग कर एक होजरील फैलाकर फोम डालकर आग को बुझाना प्रारम्भ किया ।

पानी समाप्त होने पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा से एक फायर टेंडर मगवाया गया जिससे पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

आग से गाड़ी व कबाड़ का सामान पूर्ण रूप से जल गया आग से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई l

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष चुनाव की मांग....
error: Content is protected !!