निकाय चुनाव में सुखाताल वार्ड की सीट अन्य पिछड़ा महिला वर्ग करने पर पूर्व सभासद ने जताई आपत्ति,DM को दिया आपत्ति पत्र
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। निकाय चुनाव में सुखाताल वार्ड से दावेदारी के लिए सुखाताल सीट पर पिछड़ा वर्ग महिला की गयी है जिसमें पूर्व सभासद भूपाल सिंह कार्की द्वारा आपत्ति जताई गई है। जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी को आपत्ति पत्र देते हुए सीट में फेर बदल करने की मांग की है।
पूर्व सभासद भूपाल सिंह कार्की ने कहा कि मैट्रोपोल कंपाउड का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्तीकरण करा गया है जिसमें लगभग कई अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग वहीं से हटाये जा चुके है और वह शहर भी छोड चुके है जिससे उनका मतदाता सूची में नाम भी हट चुका है।
जिससे पिछड़े वर्ग की संख्या एक बड़े आकडे में इस वार्ड से हट चुकी है। कहा कि वर्ष 2018 में इस सीट को अधिक पिछडा वर्ग के मतदाता होने के कारण यह सीट आरक्षित कि गयी थी।जिसमें पवन जाटव पुत्र स्व०सुरेश जाटव पूर्व प्रत्याशी वार्ड नंबर 7 सुखताल द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी थी।
जिसमें करीब 14 लोगो ने एक शपथ पत्र में यह लिखकर दिया था कि उनका नाम सुखाताल वार्ड में चढ़ाया गया है।
जो इस वार्ड के है ही नहीं जिसको लेकर पवन जाटव ने वर्ष 2018 में उच्च न्यायालय में एक याचिका सुखाताल वार्ड को गलत तरह से आरक्षित करने हेतु याचिका डाली गयी थी।
जिसमें उच्च न्यायालय ने जाँच के आदेश दिये थे। बताया कि सुखाताल वार्ड में मैट्रोपोल कंमपाउड ध्वस्त होने के बाद एक बड़ी संख्या में करीब 300 से 400 पिछड़ा वर्ग के लोगो का नाम मतदाता सूची से कट चुका है।
भूपाल सिंह कार्की ने कहा कि व सुखाताल वार्ड का स्थायी निवासी है एवं पूर्व सभासद वर्तमान में सभासद प्रत्याशी सुखाताल वार्ड भी है।
इसलिए उक्त वार्ड का आकलन कर पुनः सही सीट देने की कृपा करें।एवं पिछड़ा वर्ग की सीट उत्स वार्ड में दे जिसमें अधिक पिछड़ा वर्ग के लोग हो एवं उनको फायदा मिल सकें।