ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में जश्ने ए ईद मिलाद अनवी कमेटी के द्वारा बैठक आयोजित की गई

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। जश्ने ए ईद मिलाद अनवीं कॉमेटी ने बैठक आयोजित की गई जिसमें तय किया गया है। कि 16 सितंबर को. दिन में 2:00 से जश्ने ए ईद मिलाद अनवीं का जुलूस निकाला जाएगा।

जुलूस रजा क्लब से प्रारंभ होकर पूरे बाजार में भ्रमण करने के बाद साय 4:00 जुलूस डी एस ए मैदान में पहुंच कर पूजा अर्चना के साथ संपन्न होगा।

बैठक में मौजूद थे। कॉमेटी के अध्यक्ष फिरोज खान, महासचिव मोहम्मद खालिद. नायब सदर, फईम सचिव आशु बक्श, मेहंदी हसन, शाहनवाज, खान, रहीस अहमद, नाजिम, कोषाध्यक्ष, परवेज आदि लोग बैठक में शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  मुनस्यारी : 14 सूत्रीय मांगों को लेकर तल्ला जोहार के ग्रामीण आमरण अनशन पर
error: Content is protected !!