ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के अल्मोड़ा हल्द्वानी एनएच राष्ट्रीय मार्ग क्वारब पुल की पहाड़ी बिन बरसात के दरक रही है

भास्कर दत्त पाटनी, जियो टेक एक्सपर्ट ने जताई चिंता 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह सिंह ठठोला

नैनीताल। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब पुल की पहाड़ी लगातार दरक रही है। बिन बरसात के आए दिन पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने से वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है।

पोलोवरम परियोजना प्राधिकरण, जल शक्ति मंत्रालय सरकार भारत के पूर्व प्रमुख (जियो) एनएचपीसी लिमिटेड विशेषज्ञ द्वारा क्वारब पहाड़ी निरीक्षण किया।

पोलोवरम परियोजना प्राधिकरण, जल शक्ति मंत्रालय सरकार भारत के पूर्व प्रमुख (जियो) एनएचपीसी लिमिटेड विशेषज्ञ भास्कर दत्त पाटनी ने बताया कि भूस्खलन क्षेत्र को समय रहते बचाया जाना नितांत आवश्यक है।

उन्होंने बताया अगर समय रहते इसका उपचार नही किया गया तो पहाड़ी का क्राउन ऊपर की तरफ बढ़ता चला जाता जिससे पूरी पहाड़ी कमजोर पड़ सकती है।

कुंवारब एक ऐसी समस्या हो गई है कि वह कुछ साल पहले कुंवारब में उस पहाड़ी पर क्रैक गए थे और पहाड़ों की एक अपनी तासीर होती है।

अगर आपने ठीक समय पर उसको संभाल लिया तो वह आपके कंट्रोल में आ जाता है और अगर नहीं किया तो फैलियर प्लेन धीरे धीरे इसका क्राउन

ऊपर की ओर बढ़ने लग जाता है।

कुंवारब के मामले कहे तो श्लोक का जो लैंडस्लाइड का क्राउन है 500 मीटर ऊपर चला गया और दूसरा जो चट्टाने हैं इतनी कमजोर है ।

स्लाइड हुआ वह बिना बरसात के हुआ बरसात भी नहीं हो रही थी उसके बाद भी पुराना जो फैलियर प्लान है उसमें यह कमजोर चट्टान होने की वजह धीरे-धीरे नीचे को धड़कने लगी है।

अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने टीएडीसी को इसका काम दिया है। डीपीआर बनाने के लिए और मेरे ख्याल से ज्यादा देर ना करें मगर जितनी जल्दी हो सके।

इसकी डीपीआर बने इस बरसात के आने से पहले ही अगर उसमें ट्रीटमेंट का काम शुरू हो जाए और टीएडीसी जल्दी से डिजाइन कर दे तो और कुंवारब पहाड़ भी आसानी से रुक जाएगा मगर एक बहुत बड़ी समस्या है।

अगर हमने समय का सद्भाव या समय का उपयोग नहीं किया टाइम बहुत बड़ा फैक्टर है ट्रीटमेंट में आपने जितना दिले करेंगे उतनी आप मुसीबत में पढ़ेंगे तो अगर आप बरसात से पहले इसकी डीपीआर आ जाती है तो उसका ट्रीटमेंट शुरू किया जाए नहीं तो क्या होगा धीरे-धीरे और ऊपर उसका ग्राउंड बढ़ता रहेगा और एक विकराल रूप धारण कर लेगा और आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है

  आपको बता दें जिला प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर अल्मोड़ा – क्वारब मार्ग में क्वारब में पहाड़ी से पत्थर 

 गिरने व चट्टान खिसकने की आशंका को देखते हुए 1 फरवरी से 17 फरवरी तक मार्ग को रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बन्द किया गया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग में दो वाहनों की हुई आपस में हुई भीषण टक्कर, कई लोग घायल

You missed

error: Content is protected !!