ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

अल्मोड़ा। जिले में निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने लग गए हैं और ऐसे में 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू होने के बाद लगभग 10 वार्डों के नतीजे सामने आ गए हैं। अल्मोड़ा के हनुमान मंदिर वार्ड से वैभव पांडे ने बाजी मारी है, इसके अलावा नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट, सेलाखोला से वंदना वर्मा, रामशिला से नवीन आर्या, धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा, हीराडूंगरी से एकता वर्मा, डुबकियां से अंजू बिष्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की है।

इसके साथ ही एनटीडी से राधा मटियानी और चंपा नौला से पूनम त्रिपाठी ने जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: नेताओं की तरह प्रेमिका ने बदला पाला, किया ऐसा कारनामा, नेताजी घर से हो गए बेदखल

You missed

error: Content is protected !!