ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

थाना द्वाराहाट पुलिस ने एकल वरिष्ठ नागरिकों का पूछा हाल

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा,  द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों का विवरण थाने के रजिस्टर में रखने व समय-समय पर उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये है। 

अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी बग्वालीपोखर उ0नि0  हरविन्दर सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामों में जाकर अकेले रहने वाले एकल बुजुर्ग नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की गयी।

तथा उन्हें बीट अधिकारी, बीट प्रभारी के सम्पर्क नम्बर व हेल्पलाईन नंबर 112 की जानकारी देते हुए बताया कि आपको स्वास्थ्य या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबरो पर जानकारी दें, थाना पुलिस द्वारा आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़ें :  कुसुमखेड़ा चौराहे का नाम श्री गोल्ज्यू महाराज सड़क,पार्कों के नाम वीर शहीदों के नाम से रखे जाएंगे - फौजी भुवन पांडेय (पहाड़ी हिन्दू )
error: Content is protected !!