सरोवर नगरी नैनीताल में सेंट जॉन्स स्कूल नैनीताल में वार्षिक पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जॉन्स स्कूल में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि कविता गंगोला, विद्यालय प्रबंधक राहुल थॉमस तथा प्रधानाचार्या विनिता रावत उपस्थित रहे ।
विद्यालय में वर्ष भर आयोजित खेल, कला एवं शैक्षणिक गतिविधियों के आधार पर छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि कविता गंगोला, विद्यालय प्रबंधक राहुल थॉमस एवं प्रधानाचार्या विनिता रावत द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ।
जिसमे विनिंग हाउस ट्रॉफी, फुटबॉल ट्रॉफी,बैडमिंटन ट्रॉफी पटेल हाउस को दी गई,क्रिकेट ट्रॉफी टैगोर हाउस को दी गई।
पुरस्कार प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर पूनम बिष्ट,ज्योती त्रिपाठी,लता फर्त्याल रावत,किरण मेर,आशा जोशी,मोनिका वर्मा,अनिता बोरा,रुचि साह,पल्लवी जोशी, साहीन, मोनिका आर्या,विक्रम सिंह रावत, संजय कुमार, तुलसी मेहरा,पूनम बिष्ट,रेणु बिष्ट आदि उपस्थित रहे।