स्पा सेंटर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर की कार्यवाही
हरिद्वार। रुड़की से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां रामनगर चौक पर चल रहे स्पा सेंटर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर की।
इस दौरान महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार किए हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। वहीं पुलिस ने स्पा सेटर मालिक समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है।
इस सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम तत्काल गंगनहर कोतवाली पहुंची। इसके बाद कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर करीब 20 से 25 पुलिसकर्मियों ने रामनगर स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा।
पुलिस की कार्रवाई से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके से 4 महिला समेत 5 लोग गिरफ्तार किया। स्पा सेंटर में यह लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
इधर, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने बताया कि मौके से पकड़े गए आरोपियों का नाम सौरभ सैनी निवासी ग्राम हलवान मस्त थाना फ़तेहपुर सहारनपुर है।
पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर गुरमी मंगेतर निवासी सहारनपुर का है। पुलिस ने दोनों नामजद समेत सभी पर मुकदमा दर्ज किया है। स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है।

