नैनीताल आयरपाटा जंगल में अरात्मक तत्वों के द्वारा फिर लगाई गई आग
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। जंगल में फिर आग का तांडव देखने को मिला है। डीआईजी निवास के समीप जंगल में लगी आग। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
नैनीताल के अय्यारपाटा क्षेत्र में डीआईजी निवास के समीप जंगल मे आग लग गई।
स्थानीय द्वारा दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। तुरंत ही दमकल कि टीम घटनास्थल तक पहुँची और आग बुझाने में जुट गई।
आग बांज के जंगल में लगी जिसमे देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। अंधेरा होने के कारण दमकल विभाग कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामियाब रही।
इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारी सलामत जान, वीरेश कुमार, राज कुवर राणा ,हर्ष कुमार, आदि लोग आग बुझाने में जूटे रहे।
