ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

चंपावत सेना की इंटेलिजेंस इकाई के हवलदार चंपावत में कार में मृत मिले। सड़क किनारे तीन घंटे तक खड़ी स्टार्ट कार देखकर आसपास के लोगों ने उसके भीतर झांका तो वह बेसुध पड़े थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंपावत जिले के सूखीढांगबनकटिया निवासी 40 वर्षीय जयप्रकाश भट्ट पुत्र महानंद भट्ट आर्मी की इंटेलिजेंस इकाई में हवलदार के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने छिड़ाकान–अमजड–अधौड़ा सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों संग की बैठक, गुणवत्ताविहीन डामरीकरण करने का आरोप

वर्तमान में उनकी तैनाती भटिंडा (पंजाब) में थी। वह 10 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। वह पत्नी व बेटा-बेटी को लेकर टनकपुरविष्णुपुरी स्थित ससुराल आए थे। शुक्रवार सुबह ककरालीगेट के समीप पेट्रोलपंप किनारे उनकी कार खड़ी थी।

यह भी पढ़ें :  आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में त्रासदी, वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 10 की मौत, कई घायल

आसपास के लोगों ने देखा कि कार करीब आठ बजे से 11 बजे तक स्टार्ट ही। शंका होने पर कार के पास गए तो जयप्रकाश का सिर बाएं तरफ झुका था और कोई हलचल नहीं हो रही थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम भी जयप्रकाश को पेट्रोलपंप के आसपास देखा था।

You missed

error: Content is protected !!