ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत।  चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत ने अपने समर्थको के साथ विजय जुलूस निकालकर रानीखेत शहर मे आतिशबाजी व मिठाई वितरण किया।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव परिणाम के नतीजे चौंकाने वाले आ रहैं है।

चंपावत जिले में जहा चारों निकायों मे भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया 

वही नैनीताल जिले म निकाय चुनाव के नतीजे जागने वाले आ रहे हैं भीमताल व भवाली निकाय में जहां कांग्रेस प्रथम लहर चुकी है।

वही नैनीताल नगर पालिका में बंपर वोटो से बढ़त बनाए हुए है।

वही रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत ने अपने समर्थको के साथ विजय जुलूस निकालकर रानीखेत शहर मे आतिशबाजी व मिठाई वितरण किया।

रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष पद 

अरुण रावत अध्यक्ष 695

मदन सिंह कुवार्बी 237

कबिन्द्र कुवार्बी 399

अन्तर 296

भिकियासैंण नगर पंचायत अध्यक्ष पद

निर्दलीय गंगा सिह 776 बिजयी

भाजपा लीला बिष्ट 328

अन्तर 448

द्वाराहाट नगर पंचायत 

काग्रेस संगीता 813 विजया

भाजपा लक्ष्मी 470

अन्तर 343

रानीखेत चिलियानौला

बीना नेगी सभासद

आशीश पाण्डेय सभासद

शंकर दत्त बुदोडी सभासद

शीला अधिकारी

सुन्दर कुवार्बी 

नीमा मेहरा

पूजा आर्या

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में एक और रिश्वतखोर अधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
error: Content is protected !!