नैनीताल निकाय चुनाव को लेकर एएसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथ और मतदाता केंद्रों का निरीक्षण किया।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। एएसपी क्राइम ने संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथ और मतदाता केंद्रों का निरीक्षण किया।
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन एक्टिव मोड में है। नैनीताल में चुनाव को लेकर एएसपी क्राइम जगदीश चंद ने मतदाता केंद्रों का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथ का भी पुलिस टीम ने बर्मन किया। एएसपी क्राइम जगदीश चंद ने बताया कि सभी केंद्रों में भ्रमण कर खामियों को चिन्हित किया जा रहा है।
कहा कि समय पर सभी कमियों को दूर किया जा सके ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा और दिक्कत ना हो।
उन्होंने कहा कि की मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।