ब्रेकिंग न्यूज़
हल्द्वानी : साइबर ठग ने युवती को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए लाखों रूपए….…….नैनीताल : जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में श्री नंदा देवी महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजितडा.आई.डी.भट्ट ने गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के कार्यकारी निदेशक का पदभार किया ग्रहणब्रेकिंग न्यूज़ : हरिद्वार में प्रेम का खौफनाक अंत, सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका का काटा गलाभीमताल : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने पंचायत चुनाव में सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों द्वारा प्रत्याशियों को धमकाने का लगाया आरोप, रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र, निष्पक्ष चुनाव की मांग…
खबर शेयर करे -

नैनीताल ऑल सेंट्स कॉलेज में 11वीं अमर ढील्लन मेमोरियल बास्केटबॉल का आयोजन किया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  सुप्रसिद्ध विद्यालय, ऑल सेंट्स कॉलेज में ग्यारवीं अमर ढिल्लन मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स बास्केट बॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया।
दिन का पहला मुकाबला सेंट्स मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज ‘ए’ और मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के बीच खेला गया।

यह मुकाबला 28 – 35 से सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ‘ए’ के नाम रहा। मुकाबले में विजेता टीम की हिमांशी ढेला ने 16 और शुभनीत कौर ने 05 अंक अर्जित किए। दिन का दूसरा मुकाबला ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बीच खेला गया।

यह मुकाबला 24-07 से ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू ने नाम किया। मैच में विजेता टीम की ज़ायना रहमान ने 09 अंक अर्जित किए। वहीं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की ओर से हिमानी कार्की ने 06 बटोरे।

कुमाऊं यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जर्माया ने शहर के दिग्गज दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी जगजीत सिंह और गिरीश वर्मा को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना की। इस से पहले प्रधानाचार्या श्रीमती जर्माया ने सभी खिलाड़ियों को खेल के सभी नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
मुकाबलों में निर्णायकों को भूमिका में भुवन बिष्ट, फरीद अहमद, समीर अली, मोहम्मद फ़ैज़ान, मोहम्मद फरदीन, दीपक थापा व तरुण ख़तवाल रहे।
मौके पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता, डॉ संतोष कुमार, गोपाल बिष्ट, मयंक रावत, भावना साह, निहारिका गोसाईं, प्रीतिका तिवारी, हरीश जोशी, भूपेंद्र रावत, सुनीता चौहान, ज्योतिका गिल व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  सनातनी हर्ष ने करनाल से पैदल यात्रा की प्रारंभ ; 21 राज्य को पूर्ण करने के बाद नैनीताल में किया प्रवेश

You missed

error: Content is protected !!