ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

श्रीरामलीला संचालन समिति के तत्वाधान में भगवान श्री राम जी की भव्य राजगद्दी शोभायात्रा शहर में निकाली गई 

रिपोर्टर अजय वर्मा 

हल्द्वानी। श्रीरामलीला संचालन समिति के तत्वाधान में भगवान श्री राम जी की भव्य राजगद्दी शोभायात्रा आज रामलीला ग्राउंड से नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव - हरीश पनेरू

जिसमें गिरधर गोपाल झांकी, शिव नंदी, मौन स्टेच्यू, घोड़े ताशे , नृत्य आरती, , शिव शेष नाग, इस्कॉन, सालासर बाला जी , 28 मुखी काली ग्रुप, शिव मंदिर, श्याम बाबा की झांकी, कथक कली, पंजाबी ढोल, महाकाल बैंड ,भगवान श्री राम जी की राजगद्दी की बग्गी आदि की सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

शोभायात्रा का संयोजन अरुण अग्रवाल, तनुज गुप्ता एवं अमित जोशी के निर्देशन में हुआ।

शोभायात्रा में मुख्य रूप से संचालन समिति के विवेक कश्यप, मनोज गुप्ता , भवानी शंकर नीरज, विनीत अग्रवाल, बसंत अग्रवाल वन, दिनेश गुप्ता, अतुल अग्रवाल आदि रहे।

नगर में जगह जगह भगवान के स्वरूप की लोगों ने आरती उतारी एवं पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा में व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री जी भी साथ में रहे।

 

error: Content is protected !!