ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल।  ओखलकांडा ब्लाक के रीखाकोट- खन्सयू मोटरमार्ग पिछले आठ माह से बंद है जिससे गुस्साये जन-प्रतिनिधियों ने बंद पड़े सड़क पर धरना प्रदर्शन किया।

ग्राम प्रधान खीमानंद पलड़िया की अध्यक्षता में तथा राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।

जिसमें धरना प्रदर्शन स्थल से राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु ने दूरभाष पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तथा नाराजगी जताई कि पी एम जी एस वाई विभाग विभाग जनता की जान-माल से खेल रहा है क्योंकि उक्त सड़क मार्ग में कोई दुर्घटना कभी भी हो सकती है।

निमार्णाधीन पुल पर गारे से चिनाई कियी गयी है बाकी गुणवत्ता भी निम्न स्तर की है।

पिछले अक्टूबर माह में क्षेत्रीय विधायक के साथ एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में उक्त सड़क मार्ग के सन्दर्भ में मिला था जिसमें उक्त ग्राम प्रधान  खीमानंद पलड़िया भी शामिल थे।

प्रधान खीमानंद पलड़िया ने कहा कि उन्हें शासन प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लगातार गुमराह कर रहे हैं तथा उक्त सड़क मार्ग पर लगातार भ्रष्टाचार लागातार बढ़ता जा रहा है।

अब आर-पार लड़ाई जनहित में हरीश पनेरु के सहयोग से लड़ कर उक्त समस्याओं का निराकरण करना होगा।

 धरना प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जेसीबी पहुंच गयी है मौके पर अस्थाई रूप से सड़क खोलने का काम शुरू किया गया है।

पनेरु अधिकारीयों को चेतावनी दी है कि जनता के धैर्य की परीक्षा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को भारी पड़ सकती है।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचारी नेताओं को सबक सिखाने का काम किया जायेगा बगैर जनप्रतिनिधि की सहमति से गोलमाल नहीं हो सकता है।

प्रदर्शन में गोविंद सिंह बलवंत सिंह चंदन सिंह ललित मोहन बेलवाल खीम सिंह हरगोविंद सुयाल सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 18 मार्च 2025
error: Content is protected !!