ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल/ओखलकांडा।  मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड सरकार के आदेश पर क्वैराला, कालाआगर, तल्ली गरगड़ी और मल्ली गरगड़ी चार गांवों के बीचों बीच गुलदार को पकड़ने के लिए ग्रामीणों की मदद से वन विभाग द्वारा पिंजडा लगाया गया और साथ ही पूरे क्षेत्र में सात कैमरों से निगरानी की जा रही है।

इसके अलावा ड्रोन कैमरा भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही मुख्य वन संरक्षक कुमांऊ,वन संरक्षक दक्षिणी कुमांऊ वृत्त उत्तराखण्डऔर प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल वन प्रभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश दिया कि क्षेत्र में कैमरा ट्रैप तथा पी०आई०पी० के माध्यम से गुलदार की निगरानी की जाये। यथासंभव ड्रोन द्वारा भी क्षेत्र में निगरानी रखी जाये।

आदेश पर कृत कार्यवाही की सूचना तत्काल इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्वित किया जाय एवं यदि उक्त एक माह की समयावधि के भीतर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है तो उसकी सूचना अवधि समाप्त होने की तिथि के अगले कार्यालय दिवस में आवश्यक रूप से इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।

गुलदार को पकडने के उपरान्त तत्काल इस कार्यालय को सूबित किया जाये, वाकि गुलदार के सम्बन्ध में अग्रेत्तर निर्देश दिये जा सके। सामाजिक कार्यकर्ता मुकुल सिंह ऐरी, पंचम मेवाड़ी, कमल मेवाड़ी और ग्राम प्रधान राम सिंह के अलावा सभी ग्रामीणों ने राहत की सांस ली तथा मुख्य वन संरक्षक एव मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड सरकार का आभार जताया।

 

यह भी पढ़ें :  भाई को बहता देख दो बहनों ने गंगनहर में लगाई छलांग, दोनों लापता

You missed

error: Content is protected !!