नशे से दूर रहने को नौनिहालों को गोष्ठी से चलाया जन जागरूकता अभियान
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
भीमताल। ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने जनसमस्याओं को सुनने के दौरान विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसंवाद के साथ ही ब्लॉक में नशामुक्ति जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी कराई समाज से नशे को दुर करने को विभिन्न विद्यालय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरित किया।
विभिन्न विद्यालय से आए बच्चों व ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। प्रमुख ने गोष्ठी में बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे सम्पूर्ण जीवन को नष्ट कर देती है।
नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। बच्चों को शिक्षा व खेल के प्रति जागरूक कर नशे से दूर रहने की अपील की लीलावती पंत इंटर कालेज व सरस्वती पब्लिक स्कूल के नौनिहालों ने प्रतिभाग किया।
जनसंवाद में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए जनप्रतिनिधियो ने माग की प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों को विकास खंड अंतर्गत सड़कों से मलवा हटाने व गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए खाद्य विभाग सम्बन्धित राशन कार्ड ऑनलाइन, पेयजल, समाज कल्याण सहित उनको मुद्दे जनसंवाद में छाए रहे प्रमुख ने सभी विभागीय अधिकारियों को त्वरित समय में निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रधान हेमा आर्य, राधा कुल्याल,लता पलड़िया,पुरन भट्ट, विपिन जंतवाल, गणेश जोशी,मोहन बाबियाडी, कमल गोस्वामी, पवन बेलवाल, विनोद कुमार, दिनेश चंद,गणेश आर्य, प्रेम मेहरा धर्मेद्र शर्मा लक्ष्मी दत्त, प्रेम कुल्याल , संदीप राणा, मनोज बिष्ट,कुंदन जीना, नवीन क्वीरा दुर्गा दत्त, खिम सिंह तड़ागी बीडीओ किशन राम, , महेश्वर अधिकारी,एडीओ पंचायत कैलाश गोस्वामी, संजय कुमार हरीश श्रीवास्तव विवेक पाल, मंदिरा बुदियाल, बिना बेनवाल, उत्तम नाथ गोस्वामी, एल डी आर्य पुलिस विभाग गुरविंदर कौर सहित अन्य ग्रामीण विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।