ब्रेकिंग न्यूज़
Shooting a gun in night
खबर शेयर करे -

ठेली के पास खड़े होकर आईसक्रीम खा रहे कारोबारी पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गोलियां चलाईं 

गोली लगने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल,घायल अवस्था में कारोबारी को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया

हरिद्वार। खड़खड़ी में सरेराह मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने आइसक्रीम खा रहे रोहतक हरियाणा निवासी होटल कारोबारी पर गोलियां चला दीं। दो गोली लगने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। घायल अवस्था में कारोबारी को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार की शाम करीब छह बजे की है। खड़खड़ी में कैलाश गली के बाहर एक युवक अपने साथी के एक ठेली के पास खड़े होकर आईसक्रीम खा रहा था। इसी बीच सूखी नदी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली युवक के हाथ और दूसरी पीठ में लगी। युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सरेराह हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी दूधाधारी चौक की तरफ से होकर फरार हो गए। घायल अवस्था में युवक को उसके साथी आनन-फानन में रानीपुर झाल स्थित भूमानंद अस्पताल में लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

फॉरेसिंक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए। टीम को दो खोखे बरामद हुए हैं। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि घायल युवक की पहचान अरुण (31) पुत्र सत्यवान निवासी वार्ड-10 लाखापाना सापला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस-सीआईयू की टीमें लगाई गई हैं। होटल कारोबारी पर हमला करने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है।
एक माह पहले उत्तरी हरिद्वार में होटल लीज पर लिया
पुलिस की जांच में सामने आाय है कि गोली लगने से घायल अरुण ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उत्तरी हरिद्वार में ही चेतन ज्योति आश्रम के पास खन्ना रेजिडेंसी होटल लीज पर लिया है। करीब एक साल के लिए लीज पर लिए गए होटल का संचालन करने के लिए अरुण अपने दोस्त के साथ यहीं रह रहा है।

बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए थे बदमाश
वारदात को अंजाम देने आए बदमाश बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दूधाधारी चौक की तरफ से होते हुए फरार हो गए। आरोपी मुखिया गली के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : रामसेवक सभा द्वारा माँ नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां तेज
error: Content is protected !!