ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बिंदुखत्ता । यहां अलग अलग चोरी की घटना की अंजाम देने वाले एक नशेड़ी को पुलिस ने करीब 120 से अधिक सीसी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है जिसके पास से कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार दिनांक 24/02/2025 को वादी  बसन्ती देवी निवासी तिवारी नगर बिंदुखत्ता व 29/04/2025 को हीरा सिंह शाही निवासी लालकुआँ क्षेत्र से 02 अलग-अलग चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस के लिए यह घटना चुनौती बन गई थी।

दोनों ही घटना में अज्ञात चोर द्वारा घरों से सोने के आभूषण चोरी कर लिये गये थे। दोनों घटनाओं में कोतवाली लालकुआँ में मुकदमे क्रमशः FIR No. 47/25 एवं FIR No. 94/25 के तहत मुकदमा दर्ज है।

इसकी जांच चौकी प्रभारी कालिका मंदिर बिंदुखत्ता उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह को सौंपी गई थी। बताया जाता है।

इसके बाद पुलिस टीम द्वारा 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया व साठ से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर मुखबिर लगाए गए।

अथक प्रयास के उपरांत अभियुक्त बादल गौसाई उम्र- 20 वर्ष पुत्र स्व0 पप्पू गौसाई निवासी- तिवारी कालोनी, लालकुआँ को मुक्तिधाम लालकुआं के पास से गिरफ्तार किया गया है।

इस अपराधी के पास से कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं जिससे दोनों पीड़ित लोगों ने पहचान भी लिया।

अपराधी को पकड़ने वालों में चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, कास्टेबल वीरेंद्र सिंह रौतेला, तरुण मेहता, गोस्वामी, कंबोज आदि प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पत्नी की करतूत देख पति का चढ़ा पारा; बीच सड़क हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

You missed

error: Content is protected !!