रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। अयार पाटा क्षेत्र से 13 वर्षीय बालिका लापता हो गई है।
सवेरे परिजनों द्वारा डाँठने के बाद घर से नाराज होकर गई बलिका अबतक कुछ अता पता नही है। सीसीटीवी कैमरे में ठंडी सड़क की तरफ जाती दिखी बालिका।
सूचना के बाद एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस झील में कांटा डालकर ढूंढने में जुटी।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

