नैनीताल मे उत्तराखंड के ADG लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कैंची धाम मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
भवाली में दो पहिया वाहनों को रोककर शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड के ADG लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कैंची धाम मेले की तैयारियों को लेकर ब्रीफिंग की।
उन्होंने बताया कि मेले में 3 कंपनी पीएसी समेत एसएसबी और आईटीबीपी भी तैनात रहेगी। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहनों को डाइवर्ट किया जाएगा।
उत्तराखंड के ADG लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशनआज नैनिताल पहुँचे, जहाँ एसएसपी नैनीताल कैम्प कार्यालय पुलिस लाइन में कैंची धाम मेले की तैयारियों को लेकर वार्ता की।
नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर में 15 जून को भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस, प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
ADG लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने मीडिया को बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओ को शटल सेवा से कैंची धाम पहुँचाया जाएगा। साथ ही दो पहिया वाहनों को भी भवाली में रोक कर शटल से भेजा जाएगा।
इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्सन प्लान बनाया गया है। वी मुरुगेशन ने बताया कि इस वर्ष 3 कंपनी पीएसी, एसएसबी और आईटीबीपी के जवान तैनात किए जाएंगे, ताकि भारी भीड़ पर नियंत्रण के साथ सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाए।

