ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ऋषिकेश एम्स में कोरोना के तीन संक्रमित रिपोर्ट किए गए हैं। जिनमें गुजरात का एक तीर्थ यात्री कोरोना संदिग्ध भी शामिल है। जिसकी एम्स में जांच की जा रही है।

एम्स निदेशक ने कोरोना से सचेत रहने की सलाह दी है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए एम्स प्रशासन ने एतिहात लागू किए हैं। एम्स प्रशासन ने बताया कि तीन मरीज कोराना संक्रमित पाए गए थे। जिनमें एक को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।

जबकि एक एम्स की चिकित्सक हैं, जिन्हें अस्पताल में ही आइसोलेट किया गया है। वहीं बदरीनाथ की यात्रा पर जा रहा गुजरात का एक तीर्थ यात्री कोरोना संदिग्ध पाया गया है। जिसकी एम्स में जांच चल रही है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि दोनों की ही ट्रैवल हिस्ट्री है। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनकी जांच कराई गई, जिसमें दोनों संक्रमित निकलीं।

उन्होंने बताया कि गुजरात से आई महिला पहले ही कई बीमारियों से ग्रसित है और उनको एम्स में भर्ती कराया गया है। जबकि, एम्स की डॉक्टर का स्वास्थ्य ठीक है और वे घर पर ही इलाज करा रही हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बाहरी राज्यों से आए दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : कैंची धाम मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने की शटल सेवा,सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर
error: Content is protected !!