ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में कोविड ने दस्तक दे दी है। पौड़ी में एक एएनएम सहित तीन महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। तीनों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज श्रीनगर भेज दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावितों के संपर्क में आए स्वजन सहित अन्य सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट लिया है। राहत की बात है कि वह निगेटिव पाए गए हैं।

जनपद पौड़ी में तीन महिलाओं में कोविड की पुष्टि होने के बाद विभाग ने जांच और सतर्कता बढ़ा दी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी पाटीसैंण डा. नितिका चौधरी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में एएनएम सहित तीन महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इनमें एएनएम सतपुली की हैं, जबकि एक महिला मथाण व एक गजेरा की निवासी है। उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

तीनों संबंधित क्षेत्र की आशा और एएनएम की निगरानी में रहेंगी। साथ ही संपर्क में आने वाले समस्त स्वजन और ग्रामीणों का एंटीजन टेस्ट किया गया। वह सभी निगेटिव आए हैं।

डा. चौधरी ने बताया कि तीनों महिलाओं का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज श्रीनगर भेज दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  वन विभाग ने ऑपरेशन मानसून के तहत बढ़ाई गश्त,नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी

You missed

error: Content is protected !!