ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

छात्रसघ चुनाव नजदीक आते ही एमबीपीजी कॉलेज अराजकता का अड्डा बनता जा रहा है, छात्र गुटों में आए दिन मारपीट की घटना आम हो चुकी हैं।

अराजक तत्वों पर पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। अराजकता इतनी बढ़ चुकी हैं की मीडिया कवरेज को गए पत्रकारों को भी अराजक तत्व निशाना बना रहे हैं।

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को हुए हंगामे की मीडिया कवरेज के दौरान संवाददाता प्रमोद डालाकोटी के साथ मारपीट एवं लूट करने के मामले में पुलिस ने चार छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने मामले में नामजद कार्तिक बोरा और पंकज खत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि दो अन्य अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है।

एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले हररोज अराजकता हो रही है। शनिवार को कॉलेज गेट पर कार्तिक बोरा और पंकज खत्री कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर एक छात्र को बेरहमी से पीट रहे थे।

इस समय प्रमोद डालाकोटी और कई अन्य लोग घटना की कवरेज के लिए वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान कार्तिक बोरा और पंकज खत्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रमोद पर जानलेवा हमला कर दिया।

हाथापाई के दौरान मोबाइल तोड़ने की भी कोशिश और चश्मा आदि लूट लिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला और चीफ प्रॉक्टर सविता बिष्ट व कॉलेज प्रशासन के अन्य लोगों ने प्रमोद को बामुश्किल बचाया।

शनिवार रात ही पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया। वहीं रविवार को लूट और मारपीट के आरोपियों को बचाने की मांग पर कुछ लोगों ने कोतवाली में एक अन्य पत्रकार से भी अभद्रता की। कुछ देर नैनीताल हाईवे पर भी उत्पात काटा।

महिला पत्रकार से अभद्रता फिर पुलिस से उलझे

कोतवाली में हंगामे के दौरान छात्रों व उनके साथ आए लोगों ने पत्रकारों से ही उलझना शुरू कर दिया। पहले एक पत्रकार को घेरने की कोशिश की।

किसी तरह वहां मौजूद एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने भीड़ को अलग कर पत्रकार को सुरक्षित अलग हटाया।

इसके बाद हंगामे के दौरान ही छात्र पुलिस कर्मियों से ही उलझ गए और तीखी नोकझोंक हुई।

पत्रकार प्रमोद डालाकोटी से मारपीट करने वाले आरोपी छात्रों ने शनिवार को नैनीताल रोड पर खूब अराजकता फैलाई।

एक अन्य छात्र को बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों के उत्पात और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  6 दिन में टूटा 7 जन्मों का साथ...पहलगाम में आतंकी हमले में करनाल के लेफ्टिनेंट की मौत, परिवार में पसरा मातम

You missed

error: Content is protected !!