क्या जल्द रंग लाएगी कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती की मुहिम
रानीखेत। पहले निदेशालय में तालाबंदी ,उसके बाद भ्रष्टाचार मिटाओ उद्यान बचाओ को लेकर गैरसैण यात्रा पर निकले,और उसके बाद देहरादून में 14 दिनों तक आमरण अनशन करने के बाद मा उच्च न्यायालय पहुंचे कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती की तीन तीन जनहित याचिकाओं पर लगातार सुनवाई करते हुए जहां उद्यान विभाग के समस्त घोटालों की जांच उच्च न्यायालय ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दी ।
वहीं आनन फानन में सरकार ने भी भ्रष्टाचार में लिप्त निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा को भी निलंबित कर दिया।लेकिन सीबीआई जांच तेजी से चली जिसमे सीबीआई ने दर्जन से अधिक आला अधिकारियों और निजी फर्म स्वामियों पर प्राथमिकी भी दर्ज कर चुकी है।लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई अब जांच को और अधिक बारीकी से शुरू कर दिया है।
बीते तीन दिनों से सीबीआई के जांच अधिकारियों ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशालय रानीखेत में डेरा डाल दिया है और एक एक पन्ने की जांच चल रही है।
अब देखना ये है कि क्या दीपक करगेती की उद्यान विभाग को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की मुहिम जल्द रंग लाएगी या अभी और इंतजार करना होगा।
जांच की गति तेज होने से अधिकारियों की धड़कनें भी तेज हो चुकी है।

