ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बिजली लाइन पर काम करते समय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का लिया संज्ञान 

अवर अभियंता शुभम कुमार, उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

पौड़ी।  रिखणीखाल ब्लॉक स्थित वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली लाइन पर काम करते समय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई थी। ऐसे में इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कड़ा रुख देखने को मिला।

घटना को गंभीरता से लेते हुए अवर अभियंता शुभम कुमार, उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल से कार्रवाई विधायक महंत दलीप सिंह रावत की शिकायत के बाद की गई। जिसे खुद मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और तत्काल निर्देश जारी करते हुए जवाबदेही तय करने को कहा।

मुख्यमंत्री धामी ने ये स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत कार्यों के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट, ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट और इन्सुलेटेड औजार कार्यस्थल पर मौजूद रहें और उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के उच्चाधिकारियों से भी इस संबंध में जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट किया जाए कि विभाग के पास वर्तमान में कितने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं।

साथ ही क्या ये उपकरण फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों तक प्रभावी रूप से पहुंच भी रहे हैं या नहीं? मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार प्रत्येक कर्मचारी के जीवन और सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं माना जाएगा।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : सौतेले पिता ने किया नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!