ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। विश्व पर्यावरण दिवस की मौके पर हल्द्वानी में अलग-अलग जगह पर अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं और बच्चों ने वृक्षारोपण किया।

जहां कमिश्नर कार्यालय में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की अनिवार्यता सभी के लिए जरूरी बताया तो वहीं स्कूलों बच्चों और आने वाली पीढ़ी को भी पर्यावरण के महत्व की जानकारी देना सामाज की जिम्मेदारी बतायी ।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल ! देर रात आए पंचायत आरक्षण ने कई नेताओं की उड़ाई नीद

वहीं नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने डीके पार्क में पौधारोपण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम पर प्रकाश डाला उनका कहना है कि करोना काल में जिस प्रकार से लोगों को आक्सीजन के लिए जूझना पड़ा उससे पूरे विश्व को आक्सीजन का महत्व समझ में आ गया है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्व के सभी देशों ने पर्यावरण को लेकर चिंता करनी चाहिए उन्होंने बताया कि शुद्ध और स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश में हर जगह राजनीति सामाजिक संगठनों और लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है जिससे देश में पर्यावरण में कार्बन के स्तर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!