ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के तल्लीताल चौराहे से गांधी की मूर्ती हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध तेज कर दिया।

कांग्रेसी नेताओं ने लोनिवि की ओर से गांधी मूर्ती के समीप किये जा रहे निर्माण कार्य को दूसरे दिन भी तोड़ दिया।

नैनीताल। कांग्रेसियों ने चौराहे में हुए निर्माण कार्य को भी तोड़ने की चेतावनी दे दी है। नैनीताल के तल्लीताल डांठ चौराहे पर हो रहा चौड़ीकरण कार्य शुरुआत से ही विवाद में रहा है।

लोनिवि की ओर से चौराहे में चौड़ीकरण कर निर्माण कार्य कर दिया है। अब विभाग की ओर से झील की ओर गांधी की मूर्ती के समीप दीवार लगाई जा रही है।

शनिवार को दीवार गांधी मूर्ती तक पहुंचने पर कांग्रेसी नेता मुन्नी तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने गांधी की मूर्ती के समीप हो रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।

कांग्रेसी नेता मुन्नी तिवारी ने कहा कि सोमवार को चौराहे के बीचो-बीच किए जा रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा किसी भी हालत में गांधी की मूर्ति को यहां से नहीं हटाया जाएगा।

रविवार को मुन्नी तिवारी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल लीला बोरा मुन्नी मेहरा आदि ने वहां पर बनाई जा रही दीवार को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : नगर पालिका अतिक्रमण टीम द्वारा अतिक्रमण कार्यकारियों पर की गई कार्यवाही
error: Content is protected !!