खबर शेयर करे -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सब इंस्पेक्टर, फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर, पुरुष (PAC/IRB) परीक्षा-2024 लिए शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

आवेदक 23 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट- psc.uk.gov.in. से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

यूके पुलिस एसआई फिजिकल टेस्ट (PET) 2 सितंबर से 5 अक्तूबर 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। पीएमटी/पीईटी राउंड के लिए कुल 1,00,020 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 222 रिक्तियों को भरना है।

महत्वपूर्ण तिथियां
यूकेपीएससी ने उत्तराखंड पुलिस सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), फायर स्टेशन ऑफिसर और प्लाटून कमांडर/पुरुष (पीएसी/आईआरबी) के लिए 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूके पुलिस एसआई पीईटी 2 सितंबर 2024 से शुरू होगी और पीईटी एडमिट कार्ड 23 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगा।

एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – ukpsc.net.in. पर जाएं।
  • उत्तराखंड पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार की ईमेल आईडी और पासवर्ड, आवेदन संख्या और जन्म तिथि, या नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • अब एडमिट कार्ड स्क्रिन पर दिखेगा उसे डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।