छोई के पास सीओ वायरलेस की बोलेरो की टक्कर से अर्पित की मौत मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग, किया थाने का घेराव
रामनगर। सीओ वायरलेस के वाहन की टक्कर से मारे गए छात्र के मामले में आक्रोशित परिजनों और लोगो ने रविवार को कोतवाली का घेराव किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने लोगों को समझाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए रामनगर में एहतियातन कालाढूंगी, हल्द्वानी पुलिस के अलावा पीएसी को तैनात किया गया है।
बता दें कि रामनगर के शांतिकुंज गली नंबर चार निवासी अर्पित पवार (19) पुत्र स्व. चंदन पवार एवं खताड़ी निवासी वसीम पुत्र मुश्ताक शनिवार को स्कूटी से टाइल्स लेने बैलपड़ाव जा रहे थे।
छोई के पास सीओ वायरलेस की बोलेरो की टक्कर से अर्पित की मौत हो गई थी जबकि वसीम घायल है। उसका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है।
उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
रविवार को आक्रोशित लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने आक्रोशित लोगों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए लोगों को शांत कराया।
