ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी में पहाड़ आर्मी और एकता मंच द्वारा राज्य को पांचवी अनुसूची में शामिल करने की उठी मांग

रिपोर्टर – रिपोर्टर अजय वर्मा 

हल्द्वानी। पहाड़ आर्मी और एकता मंच द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए आगामी 20 अक्टूबर को हल्द्वानी में बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मेलन बुलाये जाने के साथ ही उत्तराखंड राज्य को पांचवी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग के आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कही है।

पहाड़ आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने कहा कि अन्य पर्वतीय राज्यों को पांचवी अनुसूची में शामिल किया गया है जिससे कि वहां स्वयं भू कानून और मूल निवास लागू हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें :  मदिरा के शौकीनों के साथ धोखा,सरकारी अनुज्ञापी भी खेल में शामिल, होंडा सिटी कार से 19 पेटी नकली शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

इसी प्रकार वह भी उत्तराखंड को संविधान की पांचवी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं जिससे कि राज्य में सबसे सशक्त भू कानून और मूल निवास की समस्या ही खत्म हो जाएगी।

यहां के लोगों को नौकरियों में आरक्षण के साथ ही संपूर्ण अधिकार मिलेंगे। इसी मंथन को आगे बढ़ाने के लिए 20 अक्टूबर को हल्द्वानी में एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है जो राज्य को पांचवी अनुसूची में शामिल करने के आंदोलन को आगे लेकर जाएंगे।

error: Content is protected !!