ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में माँ दुर्गा महोत्सव माँ का डोला विसर्जन के साथ समापन हुआ

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  नयना देवी मन्दिर परिसर में चल रहे माँ दुर्गा महोत्सव का आज विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डोला विसर्जन के बाद समापन हुआ।

मां को विदाई देते हुए बंगाली समुदाय की महिलाओं के साथ पर्यटकों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर दुर्गा माँ को भावभीनी विदाई दी।

माँ दुर्गा के डोले को सैकड़ों भक्तों ने नयना देवी मंदिर प्रांगण से भ्रमण लिए निकला डोला मल्लीताल बाजार से होते होते हुए। तल्लीताल ,भ्रमण करने के बाद शायम 7:30 दुर्गा माँ के डोले को नैनीझील में विसर्जित कर दिया जाएगा।

चार दिवसीय इस कार्यक्रम में नगर के स्थानीय बंगाली समाज के लोगों के साथ मिलकर उत्तर भारतीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। माँ की मूर्ति की आरती करने के पश्चात आज माँ के डोले को भ्रमण के बाद नैनीझील में विसर्जित कर दिया।

दुर्गा माता की विदाई के मौके पर स्थानीय लोगो के साथ भारी संख्या में पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया। वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में मां दुर्गा के डोले में शामिल हुए।

माँ को आज नम आंखों से मां को विदाई दी डोली ने कहा की खुशी खुशी का को विदाई देना चाहते हैं इस लिए महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर होली खेलते हैं।

माँ सबको आशीर्वाद दे मां सब पर अपनी सुख समृद्धि बनाये रखे। रीना कहा की पटना से आई हूँ मुझे नहीं पता था की यूपी विहार वाली फिलिंग यहाँ आकर मिलेगी। मुझे बहुत अच्छा लग रहा हैं।

अपना घर परिवार जैसा। वही सीमा दास ने कहा की माँ की विदाई से पहले सिंदूर लगाते हैं।सुवाग के लिए इसलिए सब बहाने आपस में एक दूसरे को सिंदूर लगाते हैं और खुशी मानते हैं। बुरा भी लग रहा है की मां की विदाई हो रही है। माँ अपने ससुराल वापस जा रही है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बहादुर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, सचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, भाष्कर बिष्ट, मुकुल जोशी, डौली भट्टाचार्य, सीमा दास, आयुष भंडारी, मंजू बोरा, सुमन साह, हेमा नेगी, कुसम लता सनवाल, मंजू बोरा रश्मी राणा , समेत अन्य लोग तमाम लोग डोले में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार जारी,12.89 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
error: Content is protected !!