कैंची धाम के समीप हरतपा सैम मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन तक देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल/भवाली। कैंची धाम से 8 किलोमीटर बना सैम मंदिर में आज मां भगवती का जागरण समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता हेमचंद्र आर्य जागरण के अंतिम दिन हवन यज्ञ और सुंदरकांड और विशाल भंडारे के साथ देवी जागरण का समापन हुआ सैकड़ो भक्तों ने मां भगवती का प्रसाद ग्रहण किया।
हेमचंद्र आर्य मां भगवती का आशीर्वाद लेकर प्रार्थना की क्षेत्र में खुशहाली बने रहे। मां भगवती सब की मनोकामना पूर्ण करें।
इस दौरान सुरेश जोशी, कमल सिंह, चंद्र बल्लभ सती, बालम सिंह, पप्पू पांडे, दया किशन सती, रामदास सती नंदन पांडे कु हेमा सती, श्रीमती राधा सती, देवेंद्र सती, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
