ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी।  एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के दौरान क्रेता एवं विक्रेता के बीच संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में नैनीताल जिले के आठ विकास खण्डों से आए स्वयं सहायता समूहों के 100 से अधिक उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ग्रामोथान परियोजना (रीप) द्वारा आयोजित क्रेता-विक्रेता कार्यशाला में महिला उद्यमियों एवं विक्रेताओं के बीच संवाद एवं बाजारी अनुबंध पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में 10 से अधिक विक्रेताओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवं समूह के उत्पादों को क्रय करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान समूह सदस्यों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शन भी लगाई गई।

जिसमें दाल, मसाले अन्य उत्पाद जिसमें जूट के उत्पाद शहद, दुग्ध उत्पाद, हर्बल उत्पाद के अतिरिक्त लोककला प्रदर्शनी आदि लगाई गई।

इस दौरान 10 पशु सखियों को किट भी वितरित किए गए।

कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला समूहों की सदस्यों द्वारा एक दूसरे को अपने कार्यों व अनुभवों को सांझा किया गया।

कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला समूह की सदस्य,क्रेता-विक्रेता, विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : ओखलकांडा में खराब सड़कों को लेकर हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, ग्रामीणों ने शराब नहीं सड़क बनाओ के लगाए नारे
error: Content is protected !!