खबर शेयर करे -

ओखलकांडा। नैनीताल जिले के खन्सयूँ श्रमिक सुविधा केंद्र (उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड) में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को टूल किट वितरित किये गये।

जिसमें विभाग अधिकारी सीमा कांडपाल, ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा,ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष डीकर सिंह मेवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी एव सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ऐरी मौजूद रहे।
टूल किट वितरण के दौरान काफी अव्यवस्था दिखी, कुछ लोग शराब पीकर अराजकता कर रहे थे।

जिनसे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्क्त करनी पड़ी, बार बार ब्लॉक प्रमुख एव थानाअध्यक्ष रोहतास सागर के कहने पर भी न मानने पर प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ी।

यह भी पढ़ें  फेमस होने की चाह में AUDI और BMW से रेस करना पड़ा भारी, एसएसपी ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, पुलिस ने काटा चालान

जिससे कई श्रमिकों को टूल किट नहीं मिल सकी और बहुत से श्रमिक खाली हाथ घर को लौटे।