अल्मोड़ा। संकुल संसाधन केंद्र लधौली में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संकुल प्रभारी श्री दिनेश चंद्र आर्या द्वारा किया गया।
सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में संकुल के 19 विद्यालयों से अभिभावक और एस एमसी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच दौड़ , रैंप वॉक व बेस्ट टी एल एम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कुर्सी दौड़ में श्रीमती आरती देवी रा प्रा वि गैराड़ ने प्रथम स्थान, रैंप वॉक में रा प्रा वि चामी ने प्रथम स्थान, टी एल एम मे रा प्रा वि पलौली प्रथम मल्ला गैराड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सेल्फी प्वाइंट मे रा प्रा वि चामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन सत्र पर संकुल समन्वयक दिनेश चंद्र आर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावको को धन्यवाद किया और पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर नवीन चंद्र कांडपाल, हितेंद्र सिंह अधिकारी, मिस आरती, शकुन्तला भोज, दान सिंह , ललिता पवार व विनोद कुमार जोशी आदि उपस्थित रहे।