नैनीताल। भीमताल ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलादूंगा तथा राजकीय प्राथमिक प्राइमरी स्कूल ओखलादूंगा विद्यालय में पिछले काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा है ना ही एमडीएम का भोजन नहीं बन पा रहा है।
दूर-दूर तक पानी नहीं है हैंडपंप भी खराब है आज हेमंत गोनिया द्वारा इसकी शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया क्षेत्रीय विधायक राम सिंह केड़ा जी क्षेत्रीय सांसद श्रीमान अजय भट्ट जी से की है।
जल संस्थान में शिकायत पर हड़कंप बचा हुआ है ओखला दूंगा हाई स्कूल विद्यालय में हेमंत गोनिया द्वारा दो पानी की टंकियां टुल्लू पंप नल फिटिंग संपूर्ण ₹25 हजार खर्च किए गए वह भी बेकार चले गए और यह हाल है सिस्टम का कोई देखने वाला नहीं है
यहां पर हैंडपंप है यह भी खराब है यह जल संस्थान के के जूनियर इंजीनियर है कई बार फोन कर दिया है यह मौके पर नहीं आते ना ही कोई कार्रवाई करते हैं
यह विद्यालयों की भोजन माता है जो बहुत दूर से पानी ढोकर ला रही है एमडीएम का भजन बनाने मैं दिक्कत आ रही है।